नई दिल्ली, राजधानी सहित नोएडा के बीकानेर वाला स्वीट्स के कई आउटलेट के मालिक गणेश अग्रवाल को सोमवार रात बदमाशों ने कार समेत अगवा कर लिया। घटना के समय वह नोएडा स्थित अपने आउटलेट से राजौरी गार्डन आ रहे थे। बदमाशों ने उनके साथ मारपीट की ओर उनकी पजेरो कार व नकदी लेकर फरार हो गये। बदमाशों ने उन्हें नारायणा फ्लाई ओवर के पास कार से फेंक दिया। अपने एक कर्मचारी की मदद से उन्होंने पुलिस को घटना की जानकारी दी। पीड़ित की शिकायत पर राजौरी गार्डन थाना पुलिस ने अगवा कर लूटपाट का केस दर्ज कर जांच में जुट गयी है। पुलिस के अनुसार गणेश अग्रवाल परिवार समेत डी ब्लाक राजौरी गार्डन में रहते हैं। उनका दिल्ली के विभिन्न इलाके के अलावा नोएडा में बीकानेर वाला स्वीट्स के नाम से मिठाई की आउटलेट है। सोमवार रात वह नोएडा सेक्टर 18 के आउटलेट से अपनी सफेद रंग की पजेरो स्पोर्टस कार से राजौरी गार्डन की आउटलेट पर आ रहे थे। राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास कार को पार्क करने के बाद फोन पर अपने दोस्त से बात करने लगे। इसी दौरान ड्राइविंग सीट और पिछली सीट के दरवाजे खोलकर तीन युवक कार में बैठ गये। पीछे बैठे बदमाशों ने गणेश को अपनी ओर खींच लिया और सीट के बीच में दबा लिया। ड्राइविंग सीट पर बैठा बदमाश कार को धौलाकुंआ की ओर लेकर जाने लगा। इस बीच बदमाशों ने मारपीट कर पीड़ित की जेब से पर्स निकाल लिया और उसमें से पांच हजार रुपये निकालने के बाद पर्स को पेंट की जेब में वापस डाल दिया। एक बदमाश ने मोबाइल फोन से सिम निकालकर फोन को कोर्ट के जेब में रख दिया। नारायणा फ्लाईओवर के पास बने बस स्टैंड के पास बदमाशों ने गणेश को धक्का देकर गिरा दिया और फिर कार को काफी तेजी से धौलाकुंआ की ओर लेकर फरार हो गए। इसी दौरान राजौरी गार्डन आउटलेट में काम करने वाला अजय अपनी बाइक से वहां पहुंचा। अजय की मदद से कारोबारी ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। मौका मुआयना करने के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर जांच में जुट गयी है। फिलहाल पुलिस पीड़ित द्वारा बताए गए हुलिए के आधार पर बदमाशों की तलाश कर रही है।