नई दिल्ली, दिल्ली पुलिस में ज्वाइंट सीपी और एडिशनल डीसीपी लेवल के पदों की पदोन्नति हुई है जिसमें कई जिलों से गए डीसीपी के पदों को भी भरा गया है। दिल्ली पुलिस मुख्यालय द्वारा आज दी गई जानकारी के अनुसार ज्वाइंट सीपी आर पी भवन रोबिन हिब्बू को स्पेशल सीपी आर्मड पुलिस,मिजोरम से नीरज ठाकुर को स्पेशल सीपी स्पेशल सेल,उनकी जगह पर डेपुटेशन से शिवाजी सिन्हा,ज्वाइंट सीपी पीएम सिक्योरिटी मनीष कुमार अग्रवाल को ज्वाइंट सीपी नॉर्दरन रेंज, एडीशन सीपी लाईसेंस प्रभाकर को ज्वाइंट सीपी लाईसेंस,डीसीपी ट्रैफिक वीनू बसंल को वहीं पर एडिशनल सीपी, डीसीपी पीसीआर एसडी मिश्रा को डीसीपी रोहिणी,उनकी जगह पर डेपुटेशन से दीपक पुरोहित को,एडीशनल डीसीपी-1 पूर्वी जिला जसमीत सिंह को डीसीपी ईस्ट,एडीशनल डीसीपी-1 रोहिणी जिला गौरव शर्मा को बाहरी नॉर्थ जिला का डीसीपी, ,एडीशनल डीसीपी-1साऊथ जिला से विजयंता आर्या को नॉर्थ वेस्ट जिला की डीसीपी,मिजौरम से बिजेन्द्र कुमार यादव को डीसीपी सिक्योरिटी, ,एडीशनल डीसीपी-1 साऊथ ईस्ट जिला से घनश्याम बंसल को ,एडीशनल डीसीपी-1 आऊटर नॉर्थ जिला, ,एडीशनल डीसीपी-2 साऊथ जिला से परविन्द्र सिंह को ,एडीशनल डीसीपी-1 साऊथ जिला, ,एडीशनल डीसीपी-2नयी दिल्ली जिला से कुमार ज्ञानेश को ,एडीशनल डीसीपी-1 नयी दिल्ली जिला और ,एडीशनल डीसीपी-2 नॉर्थ वेस्ट जिला से ए के लाल को ,एडीशनल डीसीपी-1 ईस्ट जिला का कार्यभार सौंपा गया है।
दिल्ली पुलिस में अधिकारियों के तबादले